फतेहपुर, नवम्बर 16 -- चौडगरा। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के हरसिंहपुर गांव में रविवार दोपहर राज बहादुर सिंह के घर किचन में अचानक आग लग गई। किचन में तीन खाली और एक भरा सिलेंडर रखा था, जिनके पास रखा सामान आग की चपेट में आ गया और देखते ही देखते पूरी रसोई में लपटें फैल गईं। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई। एसआई सुमित तिवारी ने बताया कि आग से केवल किचन का सामान जला है, घर के अन्य हिस्सों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...