औरंगाबाद, जुलाई 19 -- हसपुरा थाना क्षेत्र के सोनहथु गांव में गुरुवार की शाम राम केवल साव के घर में गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण आग लग गई, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ। परिवार के सदस्यों ने समय रहते घर खाली कर लिया, जिससे जान-माल की कोई हानि नहीं हुई। हालांकि मकान और कुछ फर्नीचर को भारी नुकसान पहुंचा। आग की लपटें पड़ोसी दीनानाथ साव के घर तक पहुंच गईं जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों के अनुसार, विस्फोट की आवाज दूर तक सुनाई दी। घटना की सूचना मिलते ही हसपुरा थाना पुलिस और 112 वाहन की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घर को घेरकर लोगों को अंदर जाने से रोका। जिला परिषद प्रतिनिधि मो. एकलाख खां ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों की तत्परता और समय पर राहत कार्य शुरू होने से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। जानका...