गाजीपुर, नवम्बर 23 -- कठवामोड। नोनहरा थाना क्षेत्र भदेल गांव में गैस सिलेंडर लीक होने से रविवार की रात साढ़े आठ बजे आग लग गई। इस घटना में पति, पत्नी और एक बच्ची झुलस गई। आनन फानन में लोग इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। तीनों की हालत गंभीर हैं। इलाज चल रहा हैं। जानकारी के अनुसार भदेल गांव निवासी मोती यादव के दामाद 38 वर्षीय राजू यादव पत्नी लालसा यादव और 15 वर्षीय पुत्री खुशी यादव के साथ में ससुराल रहते हैं। रविवार की रात को मकान के अंदर बाटी चोखा लगा रहे थे। उसी के बगल में सिलेंडर का पाइप लीक हो गया जिससे धीरे-धीरे गैस बाहर निकलने लगा। बगल में बाटी चोखा के आग से आग लग गई जिससे तीनों लोग बुरी तरह झुलस गए। तीनों लोगों को मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएमएस राजेश सिंह ने बताया कि तीन लोगों को लाया गया हैं। इलाज चल ...