गौरीगंज, जनवरी 30 -- शुकुलबाजार। थानाक्षेत्र के पूरे अचली अहमदपुर गांव में फास्ट फूड की दुकान में गुरुवार की सुबह सिलेंडर लीकेज से आग लग गई। जिससे दुकान संचालक रामसूरत पुत्र प्यारे मामूली रूप से झुलस गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। गांव निवासी रामसूरत पुत्र राम प्यारे ठेला लगाकर फास्टफूड की दुकान चलाता है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घर पर गुरुवार की सुबह घरेलू सिलेंडर से सेंटर पर फास्टफूड बना रहा था। इस बीच गैस लीकेज होने के कारण सिलेंडर में आग लग गई। शोर सुनकर दौड़े आस पड़ोस के लोगों ने पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बेकाबू होते देख लोगों ने दमकल को सूचना दी। रामसूरत ने किसी तरह सिलेंडर मौके से हटाया। चपेट में आने से रामसूरत मामूली रूप से झुलस गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से कुछ दी दे...