नई दिल्ली, मई 9 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। सदर बाजार इलाके में एक घर में रखे एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट होने से आग लग गई। दमकल की तीन गाड़ियों ने आधे घंटे में आग में काबू पा लिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल अधिकारी ने बताया कि करीब 6:45 बजे एक घर की छत पर एलपीजी सिलेंडर में आग लग गई थी, जिसके बाद विस्फोट हो गया था। घटना के वक्त घर में मौजूद लोग समय पर बाहर निकलने में कामयाब हो गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...