चम्पावत, जुलाई 26 -- चम्पावत। चल्थी चौकी क्षेत्र के कठौल गांव में घरेलू गैस सिलेंडर में आग लग गई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस मीडिया ग्रुप से मिली जानकारी के मुताबिक चल्थी के कठौल गांव में हिम्मत सिंह की रसोई में रखे सिलेंडर में आग लग गई। सूचना मिलने पर चल्थी चौकी इंचार्ज निर्मल सिंह लटवाल के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। हादसे में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। पुलिस टीम में विकार अहमद, मोहन मर्तोलिया, गुरमीत सिंह और प्रेम सिंह आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...