आगरा, जून 2 -- शहर के मोहल्ला गली खाई वाली में रविवार की सुबह खाना बनाते समय सिलेंडर से लीकेज गैस में आग लग गई। अचानक सिलेंडर में लगी आग ने घरेलू सामान को भी चपेट में ले लिया। आग की चपेट में आकर घर में मौजूद तीन लोग झुलस गए। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दमकल कर्मियों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया। सीओ ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल चाल जाना है। घटना रविवार की सुबह करीब 11 बजे की। शहर के सोरों गेट मोहल्ला नवाब की गली खाई वाली निवासी फारूक पुत्र मोहमद शरीफ के घर में उनकी 45 वर्षीय पत्नी हुस्नबानो खाना बना रही थी, तभी अचानक से सिलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर में लगी आग ने घरेलू सामान को भी चपेट में लेना शुरू कर दिया। अचानक लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। आग की चपेट में आकर साहिल पुत्र फारूक, भतीजा हमजा पुत्र नसिर, हुस्नबा...