किशनगंज, नवम्बर 16 -- पौआखाली। शनिवार को रसिया ग्राम पंचायत के बांसबारी गांव में एक सिलेंडर में आग लगने से हड़कंप मच गया। इस घटना में एक बछड़े की झुलसकर मौत हो गई। आग लगने की खबर तेजी से फैली, जिसके बाद इलाके से सैकड़ों ग्रामीण बचाव कार्य में जुट गए ग्रामीण सूझबूझ दिखाते हुए आग लगे सिलेंडर को घर से बाहर निकालकर स्थिति को नियंत्रित किया। यह घटना मोहम्मद नाजिम और मोहम्मद अजमुद्दीन के घरों में हुई। आग की चपेट में आने से एक बछड़े की मौत हो गई, हालांकि घर के किसी सदस्य को कोई चोट नहीं आया। पौआखाली थाना अध्यक्ष अंकित सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिली है। उन्होंने आगे की जांच प्रक्रिया और स्थिति का जायजा लेने के लिए तुरंत एक गश्ती दल को घटनास्थल पर पहुंचने का आदेश दिया है। स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इस घटना में...