बदायूं, मार्च 19 -- घर की रसोई घर में रखे सिलेंडर में अचानक गैस लीक होने पर आग लग गई। जिससे आस पास मौजूद सामान में भी आग लग गई। आग की लपटों देख घरवालों में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंचकर घरवाले आग बुझाने की हिम्मत नहीं जुटे सके। सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर और पुलिस टीम ने पानी और बालू फेंककर सिलेंडर में लगी आग बचाई। तब जाकर घटना टल सकी। लोगों ने पुलिस का अभार जताया हैं।घटना वजीरगंज कस्बे के मोहल्ला गोपालपुर की हैं। यहां के रहने वाले बनवारी लाल के घर की रसोईघर में खाना बन रहा था। इस दौरान गैस लीक होने पर सिलेंडर ने आग पकड़ गई। आग की लपटों से आसपास मौजूद सामान में भी आग लग गई। सिलेंडर में लगी आग से घरवालों में भगदड़ मच गई। सिलेंडर फटने जाने की आशंका को लेकर मोहल्ले और घरवाले आग बुझाने की हिम्मत नहीं जुट सके। सूचना पुलिस को दी। सूचना पर इंस...