भागलपुर, जून 27 -- थाना क्षेत्र के सोनूडीह गांव में आग लगने की बड़ी घटना होते-होते रह गई। लोगों के प्रयास से आग पर नियंत्रण पाया जा सका। ताड़र कॉलेज कर्मी सोनूडीहवासी गौतम कुमार ने बताया कि उसने घर पर नया गैस सिलेंडर लाया था। सिलेंडर में रेगुलेटर लगाने के बाद लीकेज चेक करने के लिए जैसे ही रेगुलेटर के पास माचिस जलायी वैसे ही आग तेजी से धधक उठा। हल्ला होने पर आसपास के लोग जमा हो गए। सिलेंडर को घर से बाहर निकाला जाने लगा तो दरवाजे में सिलेंडर फंस गया। जिस कारण आग तेजी से फैलने लगी। सिलेंडर को पुराने कपड़े से ढककर आग को बुझाया गया। गनीमत रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। इस बीच सन्हौला थाना से 112 पुलिस गाड़ी भी पहुंच गई। कहलगांव अनुमंडल से दमकल की दो गाड़ी भी पहुंच गई। जिसने आग से बचाव की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...