कुशीनगर, अप्रैल 15 -- जोकवा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। तुर्कपट्टी थाने के लाला गुरवलिया चौराहे पर सोमवार की शाम गैस रिफिलिंग करने के दौरान सिलेंडर में आग लगने से फट गया।इसमें दो लोग बुरी तरह झुलस गए।सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस उन्हें फाजिलनगर सीएचसी ले गई, जहां पर दोनों का उपचार चल रहा है। लाला गुरवलिया निवासी 30 वर्षीय सोनू प्रसाद की गांव के ही चौराहे पर गैस रिफिलिंग की दुकान चलाता है।शाम को महासोन निवासी 45 वर्षीय गोविंद प्रजापति सोनू की दुकान पर सिलेंडर में गैस भराने गया।छोटे सिलेंडर में गैस रिफिलिंग करने के बाद दुकानदार ज्यों ही लाइटर से लीकेज चेक कर रहा था। इस दौरान सिलेंडर में आग लग गई और सिलेंडर फट गया। इससे दुकानदार सोनू व ग्राहक गोविंद दोनों बुरी तरह झुलस गए। सिलेंडर फटने से चौराहे पर अफरा तफरी मच गई।दुकानदारों ने दोनों को एम्बुलेंस...