बिहारशरीफ, जून 4 -- बेन, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में बुधवार को रसोई गैस का सिलेंडर फटने से दुकान पति-पत्नी गंभीर रूप से झुलस गये। पीड़ित विनेशर राम व उनकी पत्नी को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। हादसे में पूरी दुकान भी जल गयी। पीड़ितों ने बताया कि चाय-लिट्टी की दुकान चलाकर अपना जीवन-यापन करते थे। अचानक रसोई गैस के सिलेंडर में आग लग गयी। आग की चपेट में आकर दुकान भी जलने लगी। दोनों आग बुझाने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान झुलस गये। उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने घायलों से मुलाकात की और अपने आप्त सचिव को अपनी देखरेख में इलाज करवाने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...