समस्तीपुर, जून 13 -- सरायरंजन। प्रखंड क्षेत्र की किशनपुर यूसुफ पंचायत के वार्ड-14 में बुधवार की देर शाम एक मजदूर का शव उसके घर लाया गया। शव पहुंचते हीं घर एवं गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। मृतक उक्त गांव निवासी राजेश कुमार साह का पुत्र राकेश कुमार साह (24) था। मृतक युवक के परिजनों ने बताया की वह पटना में रहकर मजदूरी करता था। वह दो जून को डेरा में खाना बना रहा था उसी दौरान गैस सिलेंडर फट गया था। गैस सिलेंडर फटने से युवक बुरी तरह झुलसकर जख्मी हो गया था। युवक का इलाज पटना में चल रहा था। इलाज के दौरान युवक की बुधवार की दोपहर मौत हो गया। मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक युवक के माता-पिता,भाई बहन का रो-रो कर बुरा हाल देखा जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...