जौनपुर, दिसम्बर 5 -- मड़ियाहूं, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के हिनौती गांव में बुधवार रात खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में भीषण विस्फोट हो गया। हादसे में एक ही परिवार के चार लोग मुन्नू खान, शबीना, मेराज और साहिल गंभीर रूप से झुलस गए। विस्फोट इतना तेज था कि कमरे की दीवारें गिरकर पूरी तरह ध्वस्त हो गईं। चीख-पुकार सुन ग्रामीणों ने सभी को मलबे से बाहर निकाला। घायलों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में हालत नाजुक देख मुन्नू खान और साहिल को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, हालांकि परिजन उन्हें वाराणसी के एक निजी अस्पताल में ले गए। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि हादसा सिलेंडर फटने से हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान...