देवरिया, मई 26 -- गौरीबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। चाय की एक दुकान में गैस सिलेंडर लिकेज के बाद धमाके के साथ फट गया। इससे छप्पर की पूरी दुकान जल गई। दुकानदार बेटे के साथ भाग कर जान बचाई। आसपास के लोग पुलिस के साथ मिल कर आग पर काबू पाया। गनीमत रहा दुकान में उस समय ग्राहक नही थे। बड़ा हादसा होने से टल गया। गौरीबाजार के सवना परशुराम निवासी लालवचन प्रजापति गौरीबाजार-हाटा मार्ग पर वकीलगंज चौराहे पर छप्पर में चाय की दुकान खोल रखे हैं। सोमवार शाम दुकान में पकौड़ी छानी जा रही थी, तभी सिलेंडर का रेगुलेटर लिकेज होने से आग की लपटें निकलने लगी। लिकेज ठीक नही होने व लपटें बढ़ने से दुकानदार लालवचन साथ में पकौड़ा छान रहे बेटे शैलेश के साथ दुकान के बाहर भागे, तभी तेज आवाज के साथ सिलेंडर फट गया। आवाज सुनकर चौराहे के दुकानदार दौड़ पड़े। देखते ही देखते पूरा दुकान जल...