जौनपुर, जून 13 -- जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के महगूंपुर में गुरूवार की शाम करीब 5 बजे गैस सिलेंडर में रिसाव होने के कारण घर में आग लग गई। आग लगने के कारण कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दिया। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। महगूपुर निवासी हरि लाल मौर्य के घर में रह रहे किरायेदार रविन्द्र यादव झांसी के मूल निवासी है। एक वर्ष से अपने परिवार व बच्चों के साथ रहकर फुल्की बेचने का काम करते हैं। फुल्की बनाते समय गैस रिसाव के कारण आग लग गई। दमकलकर्मियों के समय से पहुंचने पर आग को काबू कर लिया गया था। मकान में रह रहे लोगों को सुरक्षित बाहर कर दिया गया था। आग लगने से कोई नुकसान नहीं हुआ। बच्चे एवं महिलाएं सहित सभी लोग सुरक्षित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...