झांसी, दिसम्बर 31 -- सिलेंडर आग से मची भगदड़, रसोई का सामान राख चाय बनाते समय रिसाब से हुई घटना के बाद मचा हड़कंप पुलिस-दमकल कर्मियों ने बुझाई आग, मिली रात फोटो नंबर 5 सिलेंडर में लगी आग से भगदड़ के बाद दहशत में लोग सड़क पर खड़े हुए। झांसी (समथर), संवाददाता समथर थाना क्षेत्र में भीषण घटना हुई। मोहल्ला खान बहादुर में चाय बनाते वक्त रिसाब से गैस सिलेंडर में आग लग गई। धुआं और लपटों से आसपास भगदड़ मच गई। लोग घरों को छोड़कर सड़क पर आ गए। इलाका दहल उठा। वहीं पुलिस व दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक रसोई का सामान जलकर राख हो चुका था। मोहल्ला खान बहादुर निवासी आमना पत्नी कल्लू खान सुबह छह बजे के करीब उठाकर चाय बना रही थी। इसी बीच सिलेंडर से गैस का रिसाब हो रहा था। जैसे ही उन्होंने माचिस लगाई तो भक से आग पकड़ गई। इससे कि वह ...