बिहारशरीफ, नवम्बर 5 -- नालंदा, निज संवाददाता। सिलाव थाना क्षेत्र के चंडी मौ गांव में गुरुवार को एक छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक संजय साव की 15 वर्षीया पुत्री सुमन कुमारी है। घटना का कारण पता नहीं चला है। चर्चा है कि पढ़ाई के लिए मां ने डांट लगायी थी। इससे आहत होकर किशोरी ने फांसी लगा ली। चाचा ने बताया कि वह नौंवी कक्षा की छात्रा है और सुबह में कोचिंग करने के लिए पास के धर्मपुर गांव गयी थी। वहां से लौटने के बाद उसने फांसी लगा ली। परिवार के लोग खेत में काम कर रहे थे। खेत से लौटने पर घटना की जानकारी हुई। थानाध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। लिखित आवेदन मिलने पर एफआईआर की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...