बिहारशरीफ, जनवरी 25 -- सिलाव की खाद दुकान में डीएओ ने मारा छापा, कालाबाजारी में नप गये दुकानदार पॉश मशीन और गोदाम के स्टॉक में मिला भारी अंतर, रेट चार्ट से यूरिया का दाम था गायब फोन की घंटी बजते ही एक्शन, नरहर बिगहा की खाद दुकान का लाइसेंस निलंबित जिले में अबतक 4 दुकानों पर गिर चुकी है गाज, जीरो टॉलरेंस नीति के तहत नकेल फोटो खाद : सिलाव के नरहर बिगहा में रविवार को खाद दुकान का निरीक्षण करते डीएओ डॉ. नितेश कुमार। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। नालंदा में खाद की कालाबाजारी और किसानों से अधिक दाम वसूलने वालों पर कृषि विभाग का डंडा चला है। रविवार को फोन पर मिली शिकायत के बाद जिला कृषि पदाधिकारी डॉ. नितेश कुमार ने सिलाव के नरहर बिगहा स्थित मां सुनैना खाद भंडार में छापेमारी की। जांच में गड़बड़ी मिलने और किसानों से अधिक पैसे वसूलने की पुष्टि होने ...