जमुई, अप्रैल 6 -- झाझा । नगर संवाददाता मॉर्निंग वॉक कर अपने घर जाने के क्रम में सिलाई मिस्त्री पर जानलेवा हमला किया गया। जानकारी अनुसार एक व्यक्ति पर तीन लोगों ने अचानक हमला कर मारपीट कर तेज धार हथियार से सिर पर वार कर घायल दिया। घटना नगर के पुरानी बाजार की है। घायल व्यक्ति को परिजनों ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया। घायल की पहचान पुरानी बाजार निवासी सफीक अंसारी के रूप में हुई। घायल ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह वह मॉर्निंग वॉक कर अपने घर आ रहा था कि तभी पुरानी बाजार के समीप उलाय नदी के उस पार धोबियकूरा गांव के अख्तर, नदीम एवं एक अन्य युवक अचानक आकर हमला कर मार-पीट करने लगे और फिर जान मारने की नीयत से तेज धार हथियार से सिर पर वार कर घायल कर दिया। घायल ने बताया कि धोबियाकूरा गांव में वर्ष 2012 में जमीन लिया था और रुपए की जर...