फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 10 -- शमसाबाद, संवाददाता। सिलाई कारीगर की मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। चिलसरा गांव निवासी चांद मोहम्मद के ताऊ अली मोहम्मद ने अज्ञात वाहन और अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 24 अक्तूबर कोभतीजा चांद मोहम्मद दिल्ली से घर आया था। फैजबाग में किसी अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी थी जिसमें उसकी मौत हो गयी। काफी खोजबीन के बाद छह नवंबर शाम को पुलिस ने अज्ञात में शव को बरामद किया था और उसे मर्चरी में पहुंचा दिया था। शनिवार की सुबह अली मोहम्मद ने अज्ञात शव की शिनाख्त भतीजे चांद मोहम्मद के रूप में की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...