चम्पावत, सितम्बर 17 -- चम्पावत। एसएसबी पंचम वाहिनी की ओर से सीमांत तामली में सा दिनी सिलाई और कढ़ाई प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण में पोलप की 21 ग्रामीण महिलाएं शिरकत कर रही हैं। वाहिनी के उप कमांडेंट चंद्रशेखर सी पाटिल ने बताया कि प्रशिक्षण का मकस वाइब्रेंट विलेज के रूप में चयनित गांव पोलप की महिलाओं को सिलाई और कढ़ाई में दक्ष बनाने के साथ स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि विद्या सोसाइटी संस्थान प्रशिक्षण देगा। बाद में उप कमांडेंट डॉ.वेदांतम मधुमिता के नेतृत्व में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य शिविर लगाया। कार्यक्रम में सहायक कमांडेंट केएच मेघाचंद्रा सिंह, तामली के एसएचओ कैलश जोशी, कमलेश कुमार, दीपक कुमार, निर्मला, मनोज जोशी, विपिन सिंह, कुसुम जोशी, रेखा देवी, सिमरन, पूजा, लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।

हिंदी ...