गाजीपुर, जनवरी 20 -- गाजीपुर। महाराष्ट्र के सिलवासा में सड़क दुर्घटना का शिकार हुए युवक का शव गांव पहुंचा तो घर में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने परिवारवालों को ढांढस बंधाया। घटना से गांव के लोग भी गमजदा हैं। सैदपुर विकासखंड के अनौनी गांव निवासी राजकुमार राजभर सिलवासा में मजदूरी का काम करते थे। काम से वापस लौट रहे राजकुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी जब परिवार वालों को हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। मंगलवार की शाम शव गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया परिजनों का हाल बेहाल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...