हजारीबाग, जून 25 -- दारू, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के सिलवार जगन्नाथ धाम मंदिर में रथयात्रा मेला की तैयारी जोरों पर है। 27 जून को रथयात्रा मेला का आयोजन होगा। 11 जून की रात्रि को 9 से बजे कपाट बंद कर दिया गया है। यह जानकारी मुख्य पुजारी विशेश्वर पांडेय ने दी। मंदिर का रंग रोगन, रथ पेंटिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। झूला, हिंडौला, मौत का कुआँ सहित अन्य चीजों का लगना शुरू हो गया है।सिलवार जगन्नाथ धाम मंदिर में भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए हज़ारीबाग के अलावा चतरा, रामगढ़, गिरीडीह, कोडरमा, बोकारो,धनबाद सहित कई जिलों के लोग पहुँचते हैं।।प्रखंडो में दारू,सदर,इचाक, विष्णुगढ़, टाटीझरिया, चुरचू, कटकमदाग, कटकमसांडी, बरकट्ठा के अलावे कई प्रखण्ड के लोग दर्शन करने पहुचेंगे। अभी से मेला के सफल आयोजन में अध्यक्ष अभय सिंह सचिव नेमीचंद प्रसाद , सुभाष चन्द्र...