रांची, अक्टूबर 12 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी विधायक रामसूर्या मुंडा रविवार को सदर प्रखंड के फुदी पंचायत अंतर्गत सिलदा गांव पहुंचे। उन्होंने ग्राम प्रधान, महिला समूहों, किसानों और युवाओं से मुलाकात कर गांव की समस्याओं की जानकारी ली। ग्रामीणों ने पीसीसी सड़क निर्माण की मांग रखी, जिस पर विधायक ने विधायक निधि से सड़क निर्माण का आश्वासन दिया। मुखिया अणिमा कच्छप ने बताया कि केंद्र से अनुदान न मिलने से कई कार्य प्रभावित हैं, फिर भी पंचायत प्रतिनिधि अपने संसाधनों से विकास कार्य जारी रखे हुए हैं। गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। मौके पर संजू लोहारा, असीम अंसारी, रजनी धनवार, राजेश मुंडा, रघु सुरीन, सिनी देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...