लखनऊ, जुलाई 27 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता पीजीआई के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने शनिवार को रोगियों और तीमादारों को सिर व रीढ़ की हड्डी की चोट और इलाज पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि न्यूरोसर्जरी विभाग की ओर से न्यूरो ट्रॉमा सपोर्ट ग्रुप की बैठक हर माह के अंतिम शनिवार को आयोजित की जाती है। मस्तिष्क एवं रीढ़ की हड्डी की चोट से पीड़ित मरीजों और उनके परिवार के सदस्यों को जागरूक किया जाता है। कोई में इसमें शामिल होकर समस्याओं का निराकरण पा सकता है। डॉ. वेद प्रकाश मौर्य एवं डॉ कमलेश सिंह ने तीमारदारों को मरीज की देखभाल एवं उपकरणों के इस्तेमाल की जानकारी साझा की। मनोचिकित्सक डॉ. रोमिल सैनी ने मरीजों और परिचारकों में आने वाले अवसाद, व्यवहार एवं अनुभूति में आने वाले बदलाव का समाधान बताया। स्वास्थ्य लाभ के लिए डीप ब्रीदिंग ...