हरदोई, सितम्बर 12 -- हरदोई। टड़ियावां थाने के गांव अलीपुर मजरा सारंगपुर में महिला की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। 35 मिनट पोस्टमार्टम की कार्रवाई में महिला के सिर में दो गंभीर चोटों की पुष्टि की गई है। शरीर में दो और भी चोटें पाई गई हैं। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपित पति को दबोच लिया है। पिहानी थाना क्षेत्र के धोबिया गांव निवासी रामबाबू ने बेटी बेबी की शादी अलीपुर माजरा सारंगपुर निवासी धर्मेंद्र कश्यप से की थी। बताया कि उसकी बेटी बेबी और धर्मेंद्र में कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की की जिद के आगे परिजनों ने तीन बीघा जमीन बेचकर 16 अप्रैल 2025 को शादी की थी। शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य रहा पर जल्द ही रिश्तों में कड़वाहट आने लगी। मायके पक्ष का आरोप है की शादी के बाद ससुराल वाले दहेज में बाइक की मांग कर रह...