नई दिल्ली, जनवरी 29 -- यूपी के मुरादाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक के सिर पर चोट लगने के बाद उसे रील बनाने का चस्का लग गया। इसके बाद वह हर जगह की रील बनाने लगा। हाल ही मे उसने कटघर थाने में इंस्पेक्टर के सामने उनके केबिन में बैठकर रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने मुरादाबाद पुलिस को एक्स पर टैग कर शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल कर वीडियो बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कटघर थाने की ये वीडियो कुल 13 सेकंड की है। इसमें एक युवक इंस्पेक्टर के केबिन में उनके सामने कुर्सी पर बैठकर मोबाइल चलाता दिख रहा है। बीच में इंस्पेक्टर और उनके केबिन को भी दिखाया गया है। वीडियो के बैकग्राउंड में एक डायलाग चल रहा है...अगर तु...