सहारनपुर, जनवरी 21 -- साधारणसिर निवासी एक युवक ने अपने पड़ोसी पर अकारण ही बच्चों के साथ गाली गलौज करने तथा विरोध करने पर सिर में ईंट मारकर घायल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महजान का कहना है कि पड़ोसी उसके परिवार के साथ रंजिश रखता है। बुधवार सुबह उसके बच्चे मौहल्ले में जूते चप्पल खरीद रहे थे, तभी आरोपी ने आकर उनके गाली गलौज शुरू कर दी। जब उसने आरोपी से गाली गलौज करने का कारण पूछा तो आरोप है कि उसने उसके साथ भी गाली गलौज की तथा ईंट उठाकर उसका सिर फोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...