समस्तीपुर, नवम्बर 20 -- पूसा। वैनी थाना क्षेत्र के डोरापार चंदौली में हुई मारपीट मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। वैनी थानाध्यक्ष कल्पना कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित डोरापार चंदौली का रमेश कुमार राय है। उसको गिरफ्तार कर कोर्ट भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इसमें एक पक्ष के व्यक्ति का सिर फट गया था। मामले में दोनों पक्षों की ओर से बुधवार को केस दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दूसरी ओर पूसा थाना पुलिस ने एनवीडब्लू वारंटी को गिरफ्तार किया है। पूसा थानाध्यक्ष रमेश कुमार राम ने जानकारी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...