आजमगढ़, अक्टूबर 8 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। फूलपुर देहात स्थित शराब ठेका के पास मंगलवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। उसकी हत्या कर शव फेंका गया था। सिर पर चोट के निशान थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। फूलपुर कस्बा निवासी 32 वर्षीय छोटेलाल मोदनवाल सूरत में रहता था। वह एक माह पूर्व घर आया था। सोमवार की रात बड़े भाई रमेश मोदनवाल के साथ फूलपुर रोडवेज बस स्टैंड जाने के लिए निकला था। रमेश को बरौली गांव में स्थित अपने दूसरे घर में सोने जाना था। भाई को छोड़ने के बाद छोटेलाल घर के लिए रवाना हुआ। देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा। परिवार के लोगों को लगा कि दोनों भाई गांव में सोने चले गए हैं। मंगलवार को सुबह सात बजे छोटेलाल का शव रोडवेज के पीछे देशी शराब की...