हापुड़, दिसम्बर 28 -- कोतवाली क्षेत्र में सामान लेकर जा रहे एक व्यक्ति के सिर में गिल्ली लग गई। पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपियों ने सिर में डंडा मारकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर घायल कर दिया। आरोपी पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवीली क्षेत्र के मोहल्ला शिवगढ़ी निवासी अभिषेक कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 22 दिसंबर को वह बाजार से सामान लेकर आ रहा था। रास्ते में पच्चीस फुटा रोड ईदगाह कालोनी निवासी समीर अपने एक साथी के साथ गिल्ली डंडा खेल रहा था। पीड़ित के गिल्ली लग गई। तो उसने गिल्ली नाले में फेंक दी। इस पर आरोपियों ने पीड़ित के सिर पर डंडा मारकर और लात घूसों से मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपियों ने जातिसूचक शब्जों का प्रयोग कर ज...