बदायूं, जुलाई 29 -- सिविल लाइंस क्षेत्र के आरिफपुर नवादा के रहने वाले युवक पर चाकू और लाठी-डंडों से हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने नामजद और अज्ञात समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरिफपुर नवादा के रहने वालेे कमर मियां उर्फ सनी पुत्र सैमुद्दीन शनिवार को दोपहर करीब तीन बजे हाईवे से नवादा चौकी की ओर जा रहा था। इसी दौरान बाल्मीकि मंदिर के पास पहले से मौजूद आमिल, मुसमा पुत्रगण नाजिर, नाजिर पुत्र सैदू तथा दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसे घेर लिया। कमर मियां का आरोप है कि मुसमा ने उसके सिर पर चाकू से वार कर दिया, जिससे उसे गहरी चोट आई और सिर में चार टांके लगे हैं। बाकी आरोपियों ने उसे लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा जिससे शरीर पर गंभीर चोटें आईं। मौके पर पहुंचे तौफीक पुत्र जावेद व खलील पुत्र अब्दुल अज़ीज़ और भी...