बस्ती, मई 13 -- बस्ती। मुंडेरवा पुलिस ने लगुनही गांव में भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है। गांव के चन्द्रमूल गुप्ता ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि भूमि विवाद को लेकर विपक्षियों ने अपशब्द कहा। मना करने पर एकराय होकर मारने-पीटने लगे। बीच-बचाव में आई उनकी पत्नी प्रियंका, मां सुगान्ती देवी व भाई विकास को भी बुरी तरह मारापीटा। इस दौरान भाई विकास को सिर में गंभीर चोट आने से वह बेहोश हो गया। विपक्षी जानमाल की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गांव के सलाउद्दीन, चांद मोहम्मद, मलराही, फातिमा, इसरार, अहमद समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...