प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 25 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। भुपियामऊ में गुरुवार से शुरू हुए गायत्री महायज्ञ और श्रीराम चरित मानस पाठ से पूर्व रंग-बिरंगे परिधानों में सजी महिलाएं सिर पर आस्था का कलश लेकर निकलीं तो माहौल भक्तिमय हो गया। भुपियामऊ स्थित एमबीएस स्कूल के प्रबधंक धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ की शुरुआत गुरुवार से हुई। इससे पूर्व सुबह 10 बजे आस्था का कलश सिर पर लेकर महिलाएं निकलीं और जयकारे लगाते हुए पूरे इलाके का भ्रमण कर श्रद्धालुओं को महायज्ञ में आहुति डालने के लिए आमंत्रित किया। कलश यात्रा में कथा व्यास विजयकांत तिवारी, सुमन श्रीवास्तव, रामसिंह, प्रीती सिंह, सीमा सिंह, डॉ. पवन सिंह, अयोध्या प्रसाद मिश्र, मनोज सिंह, दुर्गा प्रसाद शुक्ल, राजेश सिंह, व्यवस्थापक आरएन सिंह आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...