संवाददाता, जून 19 -- यूपी के अलीगढ़ में अतरौली के बरला थाना क्षेत्र के गांव में अमानवीयता के बाद गायब हुआ किशोर बुधवार को शहर के कंपनीबाग बस स्टैंड पर मिल गया। उसके पिता तलाशते हुए वहां पहुंचे थे। थाने लाकर उससे पूछताछ की गई, जिसके बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। उसने बताया कि शर्म के चलते गांव छोड़कर गया था। कासगंज व एटा में घूमा। सड़क किनारे सोया। फिर अलीगढ़ आकर काम की तलाश कर रहा था। यहां से फरीदाबाद जाने की तैयारी में था। शुक्रवार को बरला क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को गांव का लड़‌का भगाकर ले गया था। लड़के ने अपने नाबालिग दोस्त से बाइक मांगी थी। किशोरी व लड़के को देहरादून से बरामद करने के बाद लड़के को एक साल के लिए गांव से बाहर कर दिया गया। शनिवार को बाइक देने वाले किशोर के सिर के बाल उसके पिता से जबरन कटवाए। इसके बाद जूतों की माला प...