उन्नाव, जुलाई 29 -- गंजमुरादाबाद, संवाददाता। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में आसायस गांव स्थित गौरी शंकर इंटर कॉलेज के पास मंगलवार सुबह युवक का शव लहूलुहान हालत में मिला। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर और चेहरे पर कई जख्म के कारण अधिक रक्तस्राव होने से मौत की पुष्टि हुई है। सिर और चेहरे पर दस जख्म और हड्डियां टूटी मिली हैं। परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है। आसायस गांव निवासी कन्हई का 35 वर्षीय बेटा संतोष सोमवार शाम घर से बाइक लेकर निकला था। मगर, वह वापस नहीं लौटा। मंगलवार अलसुबह गांव के बाहर गौरी शंकर इंटर कॉलेज के बाहर उसका शव लहूलुहान हालत में मिला। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि उसका चेहरा क्षतिग्रस्त और आंखें बाहर निकलने के साथ ही सिर पर गहरे जख्म थे। घटनास्थल प...