नोएडा, जुलाई 15 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में लिफ्ट पंजीकरण की रफ्तार धीमी है। अभी तक सिर्फ 8819 यानी 17 प्रतिशत लिफ्टों का ही पंजीकरण हो सका है, जबकि जिले में 50 हजार से ज्यादा लिफ्ट है जिनमें प्रतिदिन कोई न कोई दुर्घटना हो रही है। जानकारी के मुताबिक अभी तक 8819 लिफ्ट का पंजीकरण हुआ है। इससे प्रशासन को करीब 4 करोड 71 से ज्यादा का राजस्व प्राप्त हुआ है। करीब एक साल पहले लिफ्ट पंजीकरण के लिए एक्ट लागू किया गया था, लेकिन प्रशासन की हीलाहवाली के चलते संस्थाएं पंजीकरण कराने के लिए आगे नहीं आ रही है। पिछले दिनों डीएम मनीष कुमार वर्मा ने हाईराइज सोसायटियों के एओए प्रतिनिधियों समेत अन्य के साथ बैठक कर लिफ्ट का अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराने के निर्देश भी दिए थे। साफ कहा था कि जिन संचालकों या संस्थाओं ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है,...