रांची, सितम्बर 23 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पर प्रदेश राजद ने सवाल खड़ा किया है। पार्टी के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार पांडेय ने मंगलवार को प्रेस बयान जारी कर कहा है कि देश की गरीब माता-बहनों के लिए यह योजना सिर्फ लॉलीपॉप है। आज से 11 साल पहले चाहे वह गरीब हो, मध्यम वर्गीय हो या अमीर हो सभी के लिए राजद समर्थित कांग्रेस सरकार में 450 रुपए में घरेलू गैस मिलती थी। उसकी कीमत आज लगभग 1100 रुपए है। पहले हमारी सभी बहनें-माताएं 450 रुपए में गैस लेती थी, वहीं आज उनको सब्सिडी छोड़ कर 700 रुपए में गैस लेनी पड़ेगी, वह भी साल में सिर्फ नौ बार। जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है। भाजपा की कथनी और करनी को देश की जनता पूरी तरह समझ चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...