उन्नाव, जून 19 -- उन्नाव। उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण में लंबे समय से स्टॉफ की कमी पूरी नहीं हो पा रही है। इस बीच मौजूद स्टॉफ के स्थानांतरण से और मुश्किलें खड़ी हो गई है। विकास प्राधिकरण में एक जेई, एक एई और कर एवं राजस्व निरीक्षक का तबादला होने के बाद दो एई और एक एई के सहारे यूएसडीए का विकास थम गया है। इसमें भी एक एई का रिटायरमेंट इसी माह में होना है। विकास प्राधिकरण के क्षेत्र में छह जोन है। इसमें कम से कम चार एई और छह जेई का तैनाती होनी अनिवार्य है मगर हकीकत इसकी विपरीत है। जिसके कारण यहां का अवैध विकास थम नहीं पा रहा है। कुछ एई और जेई की संख्या इस पर नियंत्रण कसने में सक्षम नहीं हो पा रही है। अभी यूएसडीए के पास तीन एई और दो जेई थे। इसमें जेई राजेश श्रीवास्तव, एई वंश बहादुर के अलावा कर एवं राजस्व निरीक्षक अनंत शंकर सफरीवाल का लखनऊ ...