भदोही, फरवरी 16 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। मौसम में आ रहा बदलाव लोगों को बीमार कर दे रहा है। सिर्फ खांसी आना ही टीबी का लक्षण नहीं होता। मौसम में बदलाव आने से खांसी-जुकाम की समस्या आम हो जाती है। ऐसा होने पर घबराने के बजाए सिर्फ सावधानी बरतें। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. आरबी पाठक ने बताया कि सर्द से बचाव को सावधानी बरतना अत्यंत जरुरी है। टीबी बहुत पुरानी बीमारी है। माइक्रोबैक्टेरियम ट्यूबरकुलोसिस नाम के बैक्टेरिया के संक्रमण से होता है। यह बीमारी ज्यादातर फेफड़ों को प्रभावित करता है। खांसी से बैक्टेरिया ड्राइलेट के रुप में निकलता है जो सामने वाले के शरीर में सांस से प्रवेश करता है। यह बीमारी फेफड़ों के अलावां हड्डी, बच्चेदानी, मस्तिष्क, आंख, कान व चमड़ी को भी प्रभावित करता है। सेहत के प्रति विशेष सावधानी बरत लोग दोनों बीमारी से बच सकते हैं। हाला...