रुद्रपुर, मई 1 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ऊधमसिंह नगर जिले के सिरौली कलां को नगर पालिका बनाए जाने के फैसले से क्षेत्र की जनता में हर्ष का माहौल है। गुरुवार को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। डीएम को ज्ञापन सौंपकर सिरौली कलां में दस वार्ड बनाए जाने की मांग की। लोगों का कहना था कि सिरौली कलां अब तक किच्छा नगर पालिका में सम्मिलित थ, लेकिन क्षेत्र की विकास कार्यों में उपेक्षा होती रही। अब अलग नगर पालिका बनने से स्थानीय विकास योजनाएं सीधे लागू हो सकेंगी और क्षेत्र की तरक्की को गति मिलेगी। पूर्व प्रधान नसीर हुसैन, सभासद तौफीक अंसारी, पूर्व बीडीसी सदस्य जलील अहमद सैफी, अफसार कुरैशी, अहमयार खां, मुनिश कुरैशी, पूर्व उपप्रधान आजाद खां, वकील अहमद, अनीस अहमद सहित कई लोगों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर वार...