मधुबनी, मार्च 5 -- बासोपट्टी। थाना के सिरियापुर निवासी रिटायर शिक्षक चंदेश्वर ठाकुर चंद्रेश के घर बीते बुधवार कि रात हुई भीषण चोरी की घटना के एक सप्ताह बाद भी उद्भेदन नहीं हो पाया है। हलांकि घटना की जांच में पुलिस जुटी हुई है। कई बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस वैज्ञानिक तरीके से भी इस कांड को जांच पड़ताल कर रही है। मोबाइल लोकेशन डम्प कराया गया। जांच में कई संदिग्ध लोगों की जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई है।थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि पुलिस इस चोरी की घटना के खुलासे करने में लगी हुई है। जल्द ही उद्भेदन कर लिया जाएगा। पुलिस इस घटना के काफी करीब पहुंच चुकी है। घरों को तोड़कर करीब 10 लाख की आभूषण रुपये सहित अन्य सामानो की चोरी कर ली। इस मामले में जय राम ठाकुर के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...