कौशाम्बी, जुलाई 17 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। सैनी कोतवाली के सिराथू कस्बे से बैंककर्मी की बाइक चोरी हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिली तो बैंक कर्मी ने पुलिस को लिखित सूचना देते हुए कार्रवाई की मांग की है। प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा हरनामगंज के रहने वाले शुभम गुप्ता पुत्र विनोद गुप्ता ने सैनी कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह गुलामीपुर स्थित एक बैंक में काम करता है। बुधवार को वह अपनी बाइक लेकर सिराथू कस्बे में आवश्यक कार्य से गया था। इस दौरान शुभम ने अपनी बाइक कस्बे के अंबेडकर पार्क गेट के पास खड़ी कर दी और सम्बंधित काम कराने चला गया। थोड़ी देर बाद वापस लौटा तो खड़ी की गई बाइक गायब मिली। काफी खोजबीन के बाद पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस बाइक की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हि...