कौशाम्बी, अप्रैल 21 -- सिराथू में सोमवार को बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक पूर्व नेता सदन चरन दिनकर व पूर्व एमएलसी दिनेश चंद्रा ने ली। बैठक में पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह सेक्टर व बूथ के संगठन को मजबूत करें। नए लोगों को ज्यादा से ज्यादा से जोड़ें। साथ ही युवाओं को जिम्मेदारी भी दें। कहा कि बूथ व सेक्टर स्तर पर भी नियमित बैठकें होनी चाहिए। कार्यकर्ताओं के कार्यों की समीक्षा भी हो। कहा कि आने वाले चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दें। बसपा कार्यकाल में हुए कार्यों की जानकारी लोगों को दें। मंडल कोआर्डिनेटर राजू गौतम व जिलाध्यक्ष राकेश कुमार गौतम ने कार्यकर्ताओं को जानकारी दी। इस मौके पर मोतीलाल आम्बेडकर, प्रदीप गौतम, मनीष गौतम, सुभाष गौतम, घनश्याम गौतम, रत्नेश गौतम, राकेश सोनी, विक्रमाजीत, अमर सिंह आदि लोग रहे।

हिंदी हिन्दु...