बिहारशरीफ, नवम्बर 23 -- सिरसी में रोड मेंटेनेंस में धांधली कार्यपालक अभियंता ने की जांच फोटो : सिरसी रोड : हरनौत प्रखंड के सिरसी गांव के पास चल रहे रोड मेंटेनेंस के दौरान सड़क दिखाते ग्रामीण फूदन। हरनौत, निज संवाददाता। चेरो-नगरनौसा रोड से सिरसी गांव को जोड़ने वाली पुरानी सड़क की मरम्मत की जा रही है। स्थानीय लोगों ने ग्रामीण कार्य विभाग के माध्यम से हो रहे कार्य में धांधली का आरोप लगाया है। रविवार को उसकी जांच कार्यपालक अभियंता हिमांशु राज व कनीय अभियंता श्रुति ने की। इस दौरान गांव के फूदन कुमार ने सड़क के कालीकरण को गोबर के उपले के जैसा उखाड़ते हुए काम की गुणवत्ता की बखिया उधेड़ दी। इस तरह के घटिया काम पर लोगों ने खूब खरी-खोटी सुनायी। कार्यपालक अभियंता हिमांशु राज ने बताया कि पुरानी सड़क में गड्ढों को भरकर उसपर गिट्टी बिछाकर कालीकरण किया जाना था...