संभल, जुलाई 30 -- नगर पंचायत सिरसी में हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चेहल्लुम के अवसर पर पांच दिवसीय मजलिसों का आयोजन श्रद्धा, शांति और आध्यात्मिक वातावरण में किया जा रहा है। ये मजलिसें नगर के इमामबाड़ा गांव और अजान क्षेत्रों में विभिन्न अज़ाखानों में आयोजित की जा रही हैं। मेहमूद रज़ा के अज़ाखाने में आयोजित मजलिस में प्रसिद्ध मरसिया ख्वां खावर रज़ा पटवारी ने अपने साथियों संग मरसिया पढ़ा, जिसने मौजूद श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। मरसिए में इमाम हुसैन की कुर्बानी और कर्बला की त्रासदी को शोकपूर्ण शैली में प्रस्तुत किया गया। मजलिस को संबोधित करते हुए मौलाना इकरार रज़ा (ग्राम सुहावा, जनपद रामपुर) ने कहा कि मजलिसें एक यूनिवर्सिटी की तरह होती हैं, जहां से हमें इल्म (ज्ञान), तहज़ीब (संस्कार) और सब्र (धैर्य) सीखने को मिलता है। मजलिसें इंसान को सो...