संभल, अगस्त 17 -- नगर पंचायत सिरसी में रविवार देररात कर्बला के बहत्तर शहीदों के शबिये ताबूत निकाले गये। ताबूत से पहले एक मजलिस का आयोजन अंजुमन शमीमे ईमान के तत्वाधान मे अज़ाखानाये दीवान खाना मोहल्ला दालान में किया गया। जिसमें मरसिया खावर रजा और उनके साथियों ने पढ़ा जबकि मजलिस को मौलाना अब्बास बुकनालवी ने सम्बोधित किया। मजलिस के बाद कर्बला के बहत्तर शबिये ताबूत का जुलूस निकाला गया। जोकि बहुत ही गमगीन माहौल में निकाला गया। प्रदेशभर से लोग शामिल हुए। जुलूस निर्धारित रास्तों से होता हुआ मरकजी ईमाम बारगाह मे जाकर समाप्त हुआ। दूसरी ओर मुहल्ला बाजार में 21 वीं सफर का जुलूस निकाला गया। जिसमें स्थानीय अंजुमनों ने नौहे ख्वानी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...