संभल, अगस्त 7 -- नगर पंचायत में कदीमी अलम का जुलूस अंजुमन पंजेतनी के तत्वावधान में परंपरागत श्रद्धा और सम्मान के साथ निकाला गया। जुलूस से पूर्व मुजम्मिल हुसैन के अज़ाखाने में एक मजलिस का आयोजन किया गया, जिसमें मर्सिया वकार मेहंदी और उनके साथियों द्वारा पढ़ा गया। मौलाना मेहजर अली ने कहा कि यह शबीह-ए-अलम मुबारक हज़रत अब्बास अलैहिस्सलाम की याद में निकाला जाता है। जब मौला हुसैन अलैहिस्सलाम ने हज़रत अब्बास को अपने लश्कर का कव्वादर (ध्वजवाहक) नियुक्त किया था, तब उन्हें एक झंडा सौंपा गया था। उसी अमानत और बलिदान की स्मृति में यह जुलूस हर वर्ष निकाला जाता है। मजलिस के उपरांत कदीमी अलम का जुलूस निकाला गया, जिसमें स्थानीय और बाहर से आईं अंजुमनों ने भाग लिया। मुख्य अंजुमनों में अंजुमन जुल्फेकारे हैदरी, अंजुमन गुलदस्ता-ए-हैदरी, अंजुमन हाशमी, अंजुमन है...