मिर्जापुर, सितम्बर 7 -- पटेहरा, हिन्दुस्तान संवाद। संतनगर थाना क्षेत्र के बनकी गांव में शनिवार की सुबह सिरसी जलाशय में डूबने से युवक की मौत हो गई। मृत युवक घर से शौच के लिए निकला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के बनकी गांव निवासी 40 वर्षीय हीरालाल प्रतिदिन की तरह सुबह घर से शौच के लिए निकला था। वह सिरसी जलाशय की ओर गया था। शौच के लिए जाते समय अचानक पैर फिसलने से युवक सिरसी जलाशय गिरा और गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। गांव के ही धनंजय कोल ने शव उतराया देख शोर मचाने लगे। शोर सुनकर आस-पास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत युवक दो भाइयों में सबसे बड़ा था। पत्नी 14 वर्ष पहले ही उसे छोड़कर चली गई है। पिता लालचंद की तहरीर पर पुलि...